Amrit Vahini app | Jharkhand Online hospital Bed Booking | Covid Kit Home Delivery | Jharkhand Covid bed availability search
अब, झारखंड राज्य में कोरोना रोगी सीएम हेमंत सोरेन जी के द्वारा शुरू किए गए ‘अमृत वाहिनी’ ऐप के माध्यम से अस्पताल के बिस्तर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
अमृत वाहिनी मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन बेड की बुकिंग और जानकारी प्राप्त हो सकती है।
सीएम हेमंत सोरेन जी के अनुसार, अमृत वाहिनी ’ऐप के माध्यम से, राज्य सरकार कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम होगी।
Amrit Vahini App Jharkhand
अमृत वाहिनी मोबाइल एप और वेबसाइट के माध्यम से Coronavirus से संक्रमित लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने की झारखण्ड सर्कार की एक पहल है।
Name | Amrit Vahini App and Website |
Started by | CM Hemant Soren |
Beneficiary | Citizens of Jharkhand State |
Official Website | http://amritvahini.in/DashBoardNHM.aspx |
अमृत वाहिनी के कुछ मुख्या बिंदु
- अमृत वाहिनी एप से झारखण्ड राज्य के लोग ऑनलाइन अस्पताल में बेड की उपलब्ध्ता की जानकारी घर बैठे देख सकते हैं
- अमृत वाहिनी एप से बेड की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकेगी
- आप कोरोना किट घर पर मंगवा सकते हैं
- किसी व्यक्ति द्वारा बुक किए गए बिस्तर को उसके लिए अगले दो घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। यदि बुकिंग करवाने वाला व्यक्ति दो घंटे में नहीं आता है तोह बेड किसी दूसरे व्यक्ति को दे दिए जाएगा
- व्हाट्स एप चैटबॉट के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श के साथ कोविड से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध करायी जायेगी.
- इसके तहत सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन युक्त बेड, ICU बेड और सामान्य बेड की पूरी जानकारी मिलेगी
- आप चैटबॉट नंबर 8595524447 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Find Hospital covid bed in Jharkhand
– सबसे पहले अमृत वाहिनी वेबसाइट पर जाएं –>> http://amritvahini.in/
– अब अपना डिस्ट्रिक्ट और हॉस्पिटल टाइप का चयन करें
– इसके बाद सर्च पर क्लिक करें
– आपके सामने हॉस्पिटल की डिटेल आ जाएगी
– यहाँ से अपनी ज़रुरत के अनुसार विकल्प का चयन करके बुकिंग कर लें
Jharkhand Covid Home Isolation Kit
— इस फार्म को केवल ऐसे कोविड +ve पीड़ित मरीज ही भरें जिन्हें होम आईसोलेशन किट प्राप्त नही हुआ है।
- झारखण्ड में होम आइसोलेशन किट मंगवाने के लिए अमृत वाहिनी वेबसाइट पर जाएं
- यहाँ Claim Missed HI Kit पर क्लिक करें
- आपके सामे एक फॉर्म खुलेगा इसको भर के सेव कर दें
- इसके बाद आप से संपर्क कर आपको किट भेजवा दी जाएगी
मास्क पहनिए और एक दूसरे से प्रयाप्त दूरी बनाये रखिये, वायरस को फैलने से रोकिये