Delhi Electric Vehicle Policy 2021 [Hindi] – ऑनलाइन आवेदन, लाभ

Delhi Electric Vehicle Policy 2020 | दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पालिसी के लिए आवेदन

राज्य में प्रदुषण की बढ़ती दर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वहां पालिसी की सुरुवात की है। इस योजना के तहत दिल्ली के लोग इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर सर्कार द्वारा छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Delhi Electric Vehicle Policy 2021

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को Vehicle दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी ’शुरू की, जिसके तहत उनकी सरकार पंजीकरण शुल्क और रोड टैक्स पर छूट देगी और साथ ही नयी इलेक्ट्रिक गाडिओं के लिए 1.5 लाख रुपये तक का प्रोत्साहन प्रदान करेगी।

SchemeDelhi Electric Vehicle Policy
Started byDelhi Government
BeneficiaryResidents of Delhi
Official NotificationDelhi Electric Vehicle Yojana
Official Websitehttps://transport.delhi.gov.in/home/transport-department

delhi electric vehicle policy

दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पालिसी की मुख्या बातें

  • 2025 तक दिल्ली में 25% इलेक्ट्रिक वाहन का लक्ष्य
  • 2 पहिया/ऑटो/लोड पर 30000 की छूट दी जाएगी
  • कारों पर 150000 की छूट दी जाएगी
  • वाहन के पंजीकरण और रोड टैक्स पर भी सारकार द्वारा छूट दी जाएगी
  • लोन के इंटरेस्ट पर भी छूट दी जाएगी
  • दिल्ली में 1 साल के अंदर 200 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
  • दिल्ली सरकार पुरानी व्हीकल बेच कर इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर स्क्रेपिंग इंसेंटिव भी प्रदान करेगी

Delhi Govt Scheme

Delhi Electric Vehicle Subsidy 

दिल्ली इलेक्ट्रिक पालिसी के तहत सारकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर छूट दी जाएगी जो की इस प्रकार है।

E रिक्शा₹30000/-
2 व्हीलर₹30000/-
कार₹150000/-
ऑटो रिक्शा₹30,000/-
लोड₹30,000/-

दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2021 के उद्देश्य

  • प्रदुषण को काम करना सारकार का मुख्या उद्देश्य है साथ ही रोज़गार पैसा करना।
  • दिल्ली सरकार को अगले पांच वर्षों में पांच लाख नए इलेक्ट्रिक वाहन की उम्मीद है।
  • इस योजना के लिए अलग से ेव सेल का निर्माण किआ जाएगा |

Delhi Electric Vehicle Policy Online Registration Process

अभी इस योजना की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की सुरुवात नहीं हुई है जैसे ही कोई नयी जानकारी प्राप्त होगी हम यहाँ अपडेट करेंगे

Read More:

DDA Housing Scheme

Delhi Electric Vehicle Policy

Leave a Comment