Fasal Bima Yojana Bihar, Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2021,ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म

Fasal Bima Yojana Bihar | Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2021 | Bihar Fasal Yojana Application Form | Bihar Fasal Sahayata Online Apply | Fasal Bima Bihar | Bihar Fasal Insurance | Bihar Rajya Fasal Yojana 2021

Fasal Bima Yojana Bihar 2021

राज्य सरकार बिहार के किसानों की बाढ़, सूखा, प्राकृतिक आपदाओं से फसल के नुकसान के लिए किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी और उन्हें भविष्य में खेती करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

इस योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है। बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2021 के तहत, राज्य सरकार फसल बिमा प्रदान करेगी। राज्य की फसलों की वास्तविक उपज दर के 20% तक की हानि के लिए 7500 प्रति हेक्टेयर, और वास्तविक उपज दर में 20% से अधिक फसलों के नुकसान के मामले में, 10,000 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रदान किया जाएगा।

सभी आवेदक जो ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक हैं, फिर आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें और सभी पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें। हम “Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2021” के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान करेंगे जैसे योजना लाभ, पात्रता मानदंड, योजना की मुख्य विशेषताएं, आवेदन की स्थिति, आवेदन प्रक्रिया और बहुत कुछ।

Fasal Bima Bihar Yojana

NameBihar Rajya Fasal Sahayata Yojana
Launched ByGovernment of Bihar
BeneficiaryFarmers of Bihar
Official Websitehttps://pacsonline.bih.nic.in/fsy/

Fasal Bima Yojana Bihar

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2021

बिहार राज्य फसल सहायता योजन की सुरुवात राज्य के किसानो को होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए की गयी हैं। अगर किसी कारन से राज्य के किसानो की फसल ख़राब होती हैं तोह राज्य सरकार के द्वारा उन्हें वित्य सहायता प्रदान की जाती हैं।

खरीफ मौसम के अभियान की सफलता के लिए कृषि विभाग के साथ ही सहकारिता विभाग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. खरीफ की खेती करने वाले किसानों को नुकसान होने पर उसकी भरपाई की जा सके इसके लिए फसल सहायता योजना का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. आवेदन करने की तारीख से भुगतान लेने की तारीख तक का निर्धारण हो गया है. आगामी खरीफ फसल के लिए कृषि विभाग में निबंधित किसान सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर 31 जुलाई तक फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

फसल कटनी का प्रयोग 28 फरवरी, 2022 को होगा. 

मुआवजा का निर्धारण 15 मार्च, 2022 को किया जायेगा. मार्च और अप्रैल में डीबीटी के जरिये किसान के खाते में भुगतान हो जायेगा.

मुआवजा उन्हीं किसानों को मिलेगा जो निबंधन करा लेंगे. अभी सोयाबीन, धान, मक्का की खेती करने वाले किसानों के आवेदन लिये जा रहे हैं.

PM Fasal Sahayata Yojana Benefits

  • प्राकृतिक आपदा में क्षति होने पर किसनो को लाभ मिलेगा
  • बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2021 के अंतर्गत राज्य के किसानो की फसलों की वास्तविक उपज दर में 20 %तक का नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर की दर से 7500 रूपये की धनराशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी
  • 20 % से अधिक नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर की दर से 10000 रूपये तक की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • फसल बिमा बिहार की राशि सीधा बैंक कहते में आएगी।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Apply

FasalLast Date
गेहूं26-2-2021
मक्का26-2-2021
चना31-1-2021
मसूर15-2-2021
अरहर28-3-2021
ईख28-2-2021
प्याज़15-2-2021
आलू31-1-2021
राई – सरसो31-12-2020

बिहार राज्य फसल सहायता योजना सहकारिता विभाग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक हैं तोह

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/
  • फसल सहायता योजना हेतु आवेदन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  • अब नया पेज खुलेगा
  • फसल सहायता योजना में आवेदन करने के लिए किसान निबंधन ज़रूरी हैं।
  • अगर आपने किसान निबंधन नहीं करवाया हैं तोह सबसे पहले दिए गए लिंक में जा कर किसान निबंधन करवा लें https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
  • अब जो नया पेज खुलेगा यहाँ आपको मोबाइल नो और पासवर्ड डालना होगा
  • पासवर्ड पाने के लिए यहाँ क्लिक करें https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/Register.aspx
  • मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालने के बाद लॉगिन करें
  • अब नया पेज खुल जाएगा जहाँ आपको फॉर्म भरना होगा और दस्तावेजों को जोड़ना होगा

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Documents

बिहार राज्य फसल सहायता योजना में आवेदन हेतु इन् दस्तावेजों की ज़रुरत हैं

DocumentSize
Photo50kb
ID Card400kb
Bank Passbook400kb
Residence proof400kb
जमीन की रसीद1mb

बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु निबंधन घोषणा पत्र

बिहार राज्य फसल सहायता योजना में आवेदन के लिए घोषणा पत्र की ज़रुरत पड़ेगी जिसको आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।

गैर रैयत कृषक के लिएफसल सहायता योजना हेतु गैर रैयत कृषक द्वारा दिया जाने वाला स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की प्रति को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें(केवल गैर रैयत कृषक के लिए)
रैयत कृषक के लिएफसल सहायता योजना हेतु रैयत कृषक द्वारा दिया जाने वाला स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की प्रति को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें(केवल रैयत कृषक के लिए)
रैयत कृषक एवं गैर रैयत दोनों कृषक के लिएफसल सहायता योजना हेतु रैयत कृषक एवं गैर रैयत कृषक दोनों कृषक द्वारा दिया जाने वाला स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की प्रति को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें(केवल गैर रैयत कृषक के लिए)

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Patra Gram Panchyat List

बिहार फसल सहायता योजना में पत्र ग्राम पंचयत की सूचि देखने के लिए

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • अब योग्य ग्राम पंचयत की सूचि लिंक पर क्लिक करें
  • अब सीजन, डिस्ट्रिक्ट और ब्लॉक का चयन करें।
  • अब View पर क्लिक करें।
  • आपके सामने लिस्ट खुल जाएगी।

बिहार राज्य फसल निरीक्षण ऐप खरीफ डाउनलोड :

  • बिहार राज्य फसल सहायता योजना की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.epacs.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, “सूची ऑफ शहरी ग्राम पंचायत” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने बिहार राज्य सहायता समीक्षा खरीफ का विकल्प दिखाई देगा। विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप बिहार राज्य फसल सहायता निरीक्षण ऐप रबी डाउनलोड कर सकेंगे।

बिहार राज्य फसल सहायता निरक्षण एप

Leave a Comment