Hero new Scooty, Xoom Features, and Price

ज़बरदस्त फीचर्स के साथ हीरो ने अपना नया स्कूटर Hero Xoom बाजार में लांच कर दिया है।

अगर आप भी स्कूटर लेने का मन बना रहे है तोह आप इस स्कूटर को देख सकते हैं। यह स्कूटर काफी बेहतरीन फीचर्स से लैस आता है।

इसमें मिलने वाले कुछ ख़ास फीचर्स है

  • हीरो इंटेलिजेंट कॉर्नरिंग लाइट
  • बड़े और चौड़े टायर
  • ब्लूटुथ कनेक्टिविटी
  • फुल डिजिटल स्पीडोमीटर
  • साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ
  • बूट लाइट
  • मोबाइल चार्जर
  • जैसी कई चीज़ो को इसमें जोड़ा गया है।

Hero Xoom की टक्कर सीधे तौर पर Honda के Dio के साथ की जा रही है। दोनों ही स्कूटर स्पोर्टी लुक में आते है अब देखना है के ग्राहक को क्या पसंद आता है।

कलर ऑप्शंस

हीरो जूम पांच स्पोर्टी, आकर्षक रंगों के विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं। इसका शीट ड्रम वैरिएंट पोलस्टार ब्लू रंग में उपलब्ध है, कास्ट ड्रम वैरिएंट पोलस्टार ब्लू, ब्लैक एंड पर्ल सिल्वर व्हाइट रंग में मिलता है। कास्ट डिस्क वैरिएंट पोलस्टार ब्लू, ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और मैट एब्रैक्स ऑरेंज कलर स्कीम्स में उपलब्ध है।

Hero Xoom Scooter on Road price

Hero Xoom की ऑन रोड कीमत करीब 85,000 है।

Leave a Comment