Jharkhand Lockdown E-Pass 2021: Online Registration

Jharkhand Lockdown E-Pass | Jharkhand Corona E-Pass | झारखण्ड इ पास | Jharkhand Vehicle E Pass | Jharkhand E Pass for covid 19 | Jamshedpur E Pass | Ranchi E Pass | Bokaro E Pass | Dhanbad E Pass | epassjharkhand nic in

कोरोना महामारी को देखते हुए झारखण्ड सरकार ने राज्य में लोखड़ौन लगाने की घोषणा की है। Lockdown के अवधी के दौरान बेवजह किसी के भी बहार निकलने पर सख्त पाबन्दी रहेगी।

 

Jharkhand E-Pass

झारखंड में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही राज्‍य से बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। अब बिना अनुमति के कोई भी बाहर नहीं जा पाएगा। 16 मई से सबके लिए आवागमन पर पास को अनिवार्य कर दिया गया है।

इ-पास बनाने में आने वाली दिक्कत को देखते हुए अब इ-पास पोर्टल को 3 सर्वर से जोड़ दिए गया है जिससे अब झारखण्ड के नागरिक ज़रूरी काम के लिए आसानी से इ-पास ऑनलाइन बना सकेंगे।

 

Jharkhand Lockdown E-Pass Apply Online

झारखण्ड में 16 मई से सभी निजी वाहनों को कहीं आने जाने के लिए E-Pass की ज़रुरत होगी। इ पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी जानकारी निचे बताई गयी है।

झारखण्ड लॉकडाउन इ पास के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

कोई भी व्यक्ति जो ज़रूरी सेवाओं से जुड़ा है वो ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है

  • पीडीएस डीलर
  • पेट्रोल पंप
  • गैस एजेंसी
  • राशन विक्रेता
  • रेस्टोरेंट
  • ट्रांसपोर्टर
  • खनन कर्मी
  • उद्योगिक प्रतिष्ठान
  • अगर मेडिकल इमरजेंसी के लिए निकलेंगे तोह पास की ज़रुरत नहीं पड़ेगी

 

Jharkhand E-Pass Online Application

1- Jharkhand E-Pass आवेदन के लिए सबसे पहले आपको E Pass के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा – https://epassjharkhand.nic.in/public/index.php

jharkhand e pass online apply

2 – उसके बाद User Registration पर क्लिक करें

3 – यहाँ अपना मोबाइल नो डालें और पासवर्ड सेट करें

4- उसके बाद लॉगिन कर बाकी प्रक्रिया पूरी कर pass के लिए आवेदन करें

5 – अगर आपका आवेदन स्वीकार कर लिए जाता है तोह आप यहाँ से अपना इ पास डाउनलोड कर सकते हैं।

 

इन बातों का ध्यान रखें

– बोहोत ज़रूरी हो तभी बहार निकलें
– मास्क पहने और Sanitizer का उपयोग करें
– सरकार और प्रसाशन के साथ सहयोग करें

Leave a Comment