PMModiYojana.in List 2021: प्रधानमंत्री योजना, सरकारी योजना 2021

PM Modi Yojana List 2021 | प्रधानमंत्री मोदी योजना 2020 | PMModiYojana in

प्रधानमंत्री द्वारा भारत की जनता के लिए बोहोत सी योजनाओं का प्रारम्भ किया गया है। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने सरकार के द्वारा बोहोत सी जनहित योजनाओं का सीलनयास किआ । इस लेख में मोदी जी द्वारा सुरु की गयी योजनाओं की जानकारी हिंदी में उपलब्ध करवाई गयी है।

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाओ की सूचि।

Table of Contents

प्रधानमंत्री का सपना आत्म निर्भर भारत का रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने बोहोत सी योजनाओं की सुरुवात देश हिट को देखते हुए की ह। इसमें महिलाओं , किसान , कारोबारी, विद्यार्थी सभी का ख़याल रखा गया है।

प्रधान मंत्री द्वारा सुरु की गयी सभी योजना भारत सर्कार के अधीन है। इनको विभिन सरकारी योजनाओं में बात गया है। प्रधानमंत्री योजना का लाभ भारत के नागरिक, सर्कार के विभिन दफ्तरों में जाकर ले सकते है। इन योजनाओं का आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन किआ जा सकता है ।

PM modi Yojana  का उद्देश्य भारत के लोगो को आत्म निर्भर बनाना है |

1. आत्म निर्भर भारत योजना

भारत को वस्तुओं के उत्पादन और निर्यात में आत्मनिर्भर या आत्म निर्भर बनाने के लिए।
इस आत्‍मा निर्भार भारत अभियान में, केंद्रीय सरकार,अर्थव्यवस्था के विकास, माल के स्थानीय उत्पादन, आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने और उत्पादों की मांग बढ़ाने पर विशेष जोर देगी । इस उद्देश्य के लिए, पीएम मोदी ने केंद्रीय सरकार का नेतृत्व किया। रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज एटीएम निर्भर भारत के लिए दिया गया है।

2. प्रधानमंत्री स्वमित्वा योजना

इस योजना के तहत अपने गाँव की संपत्ति पर लोग बैंक से लोन ले सकेंगे।

3. प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी व्यक्ति जो आर्थिक रूप सी कामजोर है, निम्न या पिछड़े वर्ग सी है, जसिके पास पक्का मकान नहीं है , उनको सरकार द्वारा पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद की जाती है | PM AWAAS YOJANA में  2020 वर्ष  तक सभी लाभार्थियो को इस योजना में सम्मिलित करना है |

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीन योजना से सम्बंधित और जानकारी

4. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

केंद्र सरकार की मुद्रा योजना (PMMY)  उद्देश्य हैं – स्वरोजगार या विस्तार के लिए आसानी से लोन देना. दूसरा, छोटे उद्यमों के जरिए रोजगा को बढ़ाना है | इसके लिए आवेदन किसी भी सरकारी बैंक में दिए जा सकता है | इसके तहत आप बिना गारंटी के लोन ले सकते है और अपना व्यापार सुरु कर सकते है |

PM Mudra Loan Features
  • शिशु लोन : शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं.
  • किशोर लोन: किशोर कर्ज के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं.
  • तरुण लोन: तरुण कर्ज के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं.

मुद्रा योजना की जानकारी और आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें

5. आयुष्मान भारत योजना

इस योजना का उद्देश्य है भारत के नागरिको को अच्छी स्वस्त सुविधा उपलब्ध करवाना | किसी भी आयुष्मान भारत से जुड़े हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत के तहत 500000 तक का इलाज करवाया जा सकता है | इस योजना के तहत सरकार सभी लाभ्यर्थिओं का बिमा करवाती है जिससे वो गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज अच्छे हॉस्पिटल में करवा सकें|

6. प्रधान मंत्री जन धन योजना :

प्रधानमंत्री द्वारा चालू किये गये योजनाओं में प्रधानमंत्री जनधन योजना सबसे ज्यादा प्रच्वलित रही है | PM JAN DHAN YOJANA के तहत सरकार द्वारा ग़रीब लोगों को या वैसे लोगों को जिनका बैंक अकाउंट नहीं है, उन्हें जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की सुविधा दी गयी. इस सुविधा का लाभ उठाते हुए एक बड़ी संख्या में लोगों ने अपने बैंक अकाउंट खुलवाए | हाल में कोविद 19 से छाए वित्तीय संकट के समय जनधन योजना खातों  में 500 की मासिक किस्त सरकार द्वारा जमा की गयी है |

7. अटल पेंशन योजना :

PM Modi iss Yojana के तहत लोगों को ओल्ड ऐज me पेंशन की सुविधा मिल पाएगी | इस योजना का लाभ लेकर कोई भी अपने भविष्य को सुक्षित कर सकता है | यह योजना उन्हें उनके रिटायरमेंट से पहले बुढापे के लिए धन संचय की सुविधा देती है| इसके तहत लाभार्थी को 60 वर्ष उम्र के पश्चात मासिक पेंशन का लाभ मिलता है |

8. मातृत्व वंदना योजना

इस योजना का उद्देश्य गर्भ वती महिलाओ को सहायता राशि प्रदान करना है | इस योजना के तहत सरकार गर्भवती महिलाओ को 6000 की सहायता राशि प्रदान करती है |

9. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

इस योजना के उद्देश्य policy धारक को सुरक्षित भविस्य की गुरंटी देना है | इस योजना के तहत 330 रुपये सालाना जमा करवा कर 2 लाख की पॉलीसी का लाभ लिया जा सकता है |

10. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

11. प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना 

यह सुविधा 18 से 70 साल उम्र के लोगों के लिए है | इस योजना के तहत 12 रुपये का सालाना बिमा आपके बैंक से प्रीमियम के तौर पे कटा जाएगा | इसके लाभस्वरुप पॉलिसीहोल्डर के एक्सीडेंट से मृत्यु या फुल डिसेबिलिटी होने पर उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलेंगे और पार्शियल डिसेबिलिटी पर 1 लाख रुपये मिलेंगे |

12. फ्री सिलाई मशीन योजना

फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत गरीब महिलाओं को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए मुफ्त में सिलाई मशीन दी जाएगी | इस योजना के तहत महिलाएं घर बैठे अपना रोजगार शुरू कर के आमदनी कर सकती है | जो भी महिला इस योजना का लाभ लेना चाहती है उनकी आयु 20 से 40 वर्ष तक ही होनी चाइये |

13. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

PM Modi Yojana के तहत सरकार सालाना 6000 रुपये की मदद छोटे किसान के लिए करेगी |

PM Kissan Yojana की जानकारी  के लिए यहाँ क्लिक करें 

14. सोलर पैनल योजना 

15. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

16. देश के युवाओ के लिए शुरू की गयी योजनाए

  • प्रधानमंत्री रोजगार योजना
  • ररधानमंत्री मुद्रा योजना

17. प्रधानमंत्री द्वारा गरीबो के लिए शुरू की गयी योजना 

18. प्रधानमंत्री पेंशन योजना 

  • अटल पेंशन योजना
  • प्रधानमंत्री व्य वंदना योजना
  • कर्मयोगी मानधन योजना
  • प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना

19. PM लघु व्यापारी मानधन योजना National Pension Scheme for Traders, Shopkeepers and Self-Employed Persons

छोटे व्यापारिओं के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत, सभी नामांकित व्यापारियों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर पेंशन के रूप में 3,000 रुवाये प्रति माह मिलेंगे ।

20. Amma Two Wheeler Scheme

Amma Two wheeler scheme is launched to empower working women. To read more on Amma Two Wheeler Scheme also known as Pradhanmantri Amma Two Wheeler Scheme Click Here

प्रधानमंत्री द्वारा विभिन योजनाओं का आरम्भ देश की जनता के हित के लिए किआ जाता है | हमारी कोसिस रहेगी के हर योजना की जानकारी आप तक पोहचाते रहे। अगर अप्प कोई योजना के सम्बन्ध में जानकरी चाहते है तोह कमेंट में लिखे हम आपकी सहायता करेंगे।

21. PM Garib Kalyan Rojgar Yojana

कोविद 19 महामारी को dekhte हुए प्रधानमंत्री मोदी जी ने 20 जून 2020 को PM Garib Kalyan Rojgar Yojana की सुरुवात की। इस योजना से उन प्रवासी श्रमिकों को भी मदद मिलेगी जो मार्च में कोरोनवायरस के बंद होने के बाद बेरोजगार हो गए | और जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें