PM Mudra Loan apply online 2022 | pm e mudra loan | Mudra loan bank list | Mudra loan form SBI Bank | Apply online mudra loan
Pradhanmantri Mudra Yojana Hindi
Mudra योजना की सुरुवात PM Modi के द्वारा वर्ष 2015 में की गयी थी। जिसके तहत नया व्यवसाय सुरु करने के लिए आप 10 लाख तक का लोन ले सकते है। PM Mudra Loan Yojana Online भी कर सकते है।
Mudra Loan Yojana Kya hai?
माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड, MUDRA फुल फॉर्म है जिसे एक पुनर्वित्त संस्था के रूप में बनाया गया है जो बैंकों, और नॉन बैंकिंग कम्पनी आदि के माध्यम से उद्यमों के लिए अधिकतम 10 लाख तक लोन देती है। उधारकर्ता उधार देने वाले संस्थानों की नजदीकी शाखाओं से संपर्क कर सकते हैं या PM MUDRA Loan Yojana के तहत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मुद्रा लोन योजना की कुछ विशेष बातें | PM Mudra Scheme 2021
- उधारकर्ताओं को मुद्रा ऋण का लाभ उठाने के लिए कोई गरंटी प्रदान करने की आवश्यकता नहीं होती है
- Mudra Loan का लाभ उठाने के लिए कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं है
मुद्रा लोन लेने के लिए योग्यता
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष
- व्यापारी या दुकानदार
- छोटे उद्योग
- स्टार्टअप
- फल और सब्जी विक्रेता
- कारीगर
- लधु उद्योग
मुद्रा लोन योजना में कितना लोन ले सकते है
Mudra Loan Yojana में लोन लेने की अधिकतम सीमे 10 लाक रुपये है
- शिशु के तहत 50,000
- किशोर के तहत 50,001 से रु 500,000 रुपये तक
- तरुण के तहत 500,001 से Rs.10,00,000 रुपये तक का ऋण
मुद्रा लोन लेने किए दस्तावेज। Documents for Mudra Loan Hindi
Mudra Loan Documents के लिए आपको इन् दस्तावेजों की ज़रुरत पड़ेगी।
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– बैंक खता
– फोटो
– पिछले साल की बैलेंस शीट
– इनकम टैक्स return
प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गयी सभी योजनाओं की जानकारी
मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें ? How to apply Mudra Loan {Hindi}
- मुद्रा लोन के लिए आवेदन आप किसी भी नजदीकी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक में कर सकते हैं जहाँ मुद्रा लोन को सुविधा उपलब्ध है। बैंक मैनेजर से मिल कर आप अपनी ज़रुरत के अनुसार लोन ले सकते है।
- बैंक में एप्लीकेशन फॉर्म के साथ ज़रूरी दस्तावेज जमा करवा दें।
- बैंक के द्वारा सारी जानकारी का सत्यापन करने के बाद लोन सैंक्शन कर दिए जाता है
मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? How to Apply Mudra loan Online
Mudra Loan Apply Online Process
Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) 8 अप्रैल, 2015 को माननीय प्रधान मंत्री द्वारा गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु / सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख तक का ऋण प्रदान करने के लिए शुरू की गई योजना है। इन ऋणों को PMMY के तहत MUDRA ऋण के रूप में वर्गीकृत किया गया है। ये ऋण वाणिज्यिक बैंक, आरआरबी, लघु वित्त बैंक, एमएफआई और एनबीएफसी द्वारा दिए जाते हैं।
1. मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – https://www.udyamimitra.in/
2. उसके बाद Homepage पर Apply Now ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. Apply Now पर दबाने के बाद आपसे कुछ जानकारी ली जाएगी उसको भरें।
4. आपका आवेदन मुद्रा योजना के अंतर्गत वित्तीय संस्थाओं को भेजा जाएगा जो सीधा आपसे संपर्क करेंगी
मुद्रा लोन के विषय में अधिक सहायता के लिए आप राज्य हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते है।
Mudra Loan State Helpline No:
- ANDAMAN & NICOBAR ISLANDS; 18003454545
- ANDHRA PRADESH: 18004251525
- ARUNACHAL PRADESH: 18003453988
- ASSAM: 18003453988
- BIHAR: 18003456195
- CHANDIGARH: 18001804383
- CHHATTISGARH: 18002334358
- DADRA & NAGAR HAVELI: 18002338944
- DAMAN & DIU: 18002338944
- GOA: 18002333202
- GUJARAT: 18002338944
- HARYANA: 18001802222
- HIMACHAL PRADESH: 18001802222
- JAMMU & KASHMIR: 18001807087
- JHARKHAND: 1800 3456 576
- KARNATAKA: 180042597777
- KERALA: 180042511222
- LAKSHADWEEP: 0484-2369090
- MADHYA PRADESH: 18002334035
- MAHARASHTRA: 18001022636
- MANIPUR: 18003453988
- MEGHALAYA: 18003453988
- MIZORAM: 18003453988
- NAGALAND: 18003453988
- NCT OF DELHI: 18001800124
- ORISSA: 18003456551
- PUDUCHERRY: 18004250016
- PUNJAB: 18001802222
- RAJASTHAN: 18001806546
- SIKKIM: 18003453988
- TAMIL NADU: 18004251646
- TELANGANA: 18004258933
- TRIPURA: 18003453344
- UTTAR PRADESH: 18001027788
- UTTARAKHAND: 18001804167
- WEST BENGAL: 18003453344
Mudra Loan Official Website : https://www.mudra.org.in/
I try again and again but last 2 years i can’t found loan in sbi
For that purpose i meet my nearest bank (SBIN0000185) but
They r not response,
Now how can i do .
Pl sir kindly solve that problem
Prosenjit mondal
Ac no 30366796669
Sindri town
Dt dhanbad
Jharkhand 828122
contact SBI customer care