Pradhanmantri kaushal vikas yojana 2021 | PM kaushal vikash yojana | कौशल विकास योजना प्रधानमंत्री 2020 ऑनलाइन आवेदन | PMKVY
Pradhanmantri Kaushal Vikash Yojana (PMKVY) देश के लोगों के कौशल की मान्यता और मानकीकरण के लिए भारत सरकार की एक कौशल विकास पहल है। यह राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के माध्यम से नए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए प्रमुख योजना है। यह योजना 2016-2020 की अवधि के दौरान 10 लाख युवाओं को लाभ पोहचाएगी।
इस योजना के तहत, प्रशिक्षण और मूल्यांकन शुल्क पूरी तरह से सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है।
प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना कौशल प्रशिक्षण राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQF) और उद्योग के नेतृत्व वाले मानकों के आधार पर किया जाएगा।
PM Kaushal Vikash Yojana PMKVY जानकारी आपको यहाँ मिलेगी।
Scheme | Pradhanmantri Kaushal Vikash Yojana |
Started | 2015 |
Beneficiary | Un Employed Youth |
Official Website | http://pmkvyofficial.org/ |
Pradhanmantri Kaushal Vikash Yojana 2021
प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना के तहत बेरोजगार युवकों को विभिन क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे वे कही जॉब या खुद का व्यापर कर सकेंगे । इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, फ़ूड प्रोसेसिंग जैसे कई क्षेत्र है जिसमे इन युवाओ को ट्रेनिंग प्रधान की जाएगी । प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत भारत सरकार ने देश के हर राज्य तथा शहर में प्रक्षिशण केंद्र खुलवा दिए है।जिसमे लाभार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा । इस Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 2021 के तहत केंद्र सरकार युवाओं के लिए अगले 5 साल के लिए उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्था करती है।
PM MODI YOJANA LIST
Pradhanmantri Kaushal Vikash Yojana Objectives
- कौशल विकाश योजना का उद्देश्य भारत के बेरोजगार युवकों को सही प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध करवाना है ।
- योजना के लिए सरकार ने कई प्रक्षिक्षण केंद्र की सुरुवात की है
- कौशल विकाश योजना से भारत के युवा क्वालिटी उत्पाद का निर्माण कर सकेंगे
- PMKVY के तहत, संपूर्ण प्रशिक्षण और मूल्यांकन शुल्क का भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है।
PM Kaushal Vikash Yojana Topics
- स्किल कौंसिल फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी कोर्स
- हॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म कोर्स
- टेक्सटाइल्स कोर्स
- टेलीकॉम कोर्स
- सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
- रबर कोर्स
- रिटेल कोर्स
- पावर इंडस्ट्री कोर्स
- प्लंबिंग कोर्स
- माइनिंग कोर्स
- एंटरटेनमेंट तथा मीडिया कोर्स
- लोजिस्टिक्स कोर्स
- लाइफ साइंस कोर्स
- लीठेर कोर्स
- आईटी कोर्स
- आयरन तथा स्टील कोर्स
- भूमिकारूप व्यवस्था कोर्स
- स्वास्थ्य देखभाल कोर्स
- ग्रीन जॉब्स कोर्स
- जेम्स तथा ज्वेलरी कोर्स
- फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
- फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री कोर्स
- इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
- निर्माण कोर्स
- माल तथा पूंजी कोर्स
- बीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
- सुंदरता तथा वैलनेस
- मोटर वाहन कोर्स
- परिधान कोर्स
- कृषि कोर्स
Eligibility for Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana
योजना के उद्देश्यों के अनुरूप, यह योजना भारतीय राष्ट्रीयता के किसी भी उम्मीदवार के लिए लागू है जो:
- एक बेरोजगार युवा, कॉलेज / स्कूल छोड़ने वाला
- एक सत्यापन पहचान प्रमाण है – आधार / मतदाता आईडी और एक बैंक खाता।
कौशल विकास योजना के मुख्या बिंदु
Documents for Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana application
पीएम कौशल विकाश योजना में आवेदन करने के लिए आपको इन् दस्तावेजों के ज़रुरत पड़ेगी।
- आधार कार्ड
- फोटो
- बैंक खता
- स्कूल मार्कशीट
PM Kaushal Vikash Yojana Online Application Process
अगर आप प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना में पंजीकरण करना चाहते है तो बताये गए निर्देशों का पालन करें।
- सबसे पहले कौशल विकाश योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। http://pmkvyofficial.org
- यहाँ Skill India के लिंक पर क्लिक करें
- आपको इस पेज पर आपको Register as a Candidate का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद मांगी गयी जानकारी सही से भरें और फॉर्म सबमिट कर दें
- फॉर्म जमा हो जाने के बाद फिर से लॉगिन करना होगा।
- इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा ।
Pradhanmantri Kaushal Vikash Yojana Helpline Number
PM Kaushal Vikash Yojana टोल फ्री नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।
- Toll-Free Number- 08800055555
- Email Id- [email protected]
Read More: