Share Market se paise Kaise kamaye | Upstox Free Account open | Share Market Hindi me | Upstox se paise kaise kamaye | Demat Account Kaise Kholein | Share Kaise Kharide | Upstox Kya hai | What is Upstox in Hindi
Share Market se paisa kaise kamaye अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगा कर कुछ कमाई करने की सोच रहे है तोह यह पोस्ट आपके के लिए बोहोत ही फायदेमंद होने वाला है।
शेयर मार्केट भी एक बिज़नेस की तरह है, जिसमे आप पैसा लगा कर पैसा बना सकते है।
Upstox se paise Kaise Kamaye
Upstox kya hai in Hindi, Upstock Kya hai?
अपस्टोक्स ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट की सुविधा प्रदान करता है। Upstox se paise kamane के लिए सबसे पहले आपको Upstox में अकाउंट बनाना होगा। मुफ्त अकाउंट खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें
Upstox से पैसे कमाने के दो तरीके है।
- शेयर मार्केट में निवेश कर के
- Upstox पार्टनर बन कर
निचे इस लेख में आपको साडी जानकारी मिलेगी जैसे अपस्टोक्स से पैसे कैसे कमाएं, शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं
शेयर मार्केट काम कैसे करता है ?
How share market works hindi
शेयर मार्केट में मुनाफा शेयर की खरीद और बिक्री से होता है। एक उद्धरण लेते हैं :
रिलायंस का शेयर 23 मार्च 2020 को 875 रुपये का था, जिसकी कीमत आज के दिन 18 अगस्त 2020 को 2100 रुपये है। अगर किसी ने 23 मार्च को 875 में रिलायंस का शेयर ख़रीदा होगा वो आज की तारिक में 1200 का मुनाफा प्रति शेयर कमा रहा होगा।
चलिए अब दूसरा उद्धरण लेते हैं।
यहाँ भी रिलायंस की ही बात करते हैं , 14 अगस्त को रिलायंस के एक शेयर की कीमत 2150 थी अब आपको लगता है के आने वाले दिनों में रिलायंस का शेयर गिरेगा। तोह आपने 14 अगस्त को रिलायंस का शेयर 2150 में बेच दिआ और जब 17 अगस्त को इसका भाव 2080 हुआ तब आपने इसे खरीद लिआ। इसको शार्ट सेल्लिंग (Short Selling ) भी कहते है |
इस तरह से प्रति शेयर 80 रुपये हमने रिलायंस की शार्ट सेल्लिंग कर के कमा लिए।
Facebook se paise kaise kamaye
शेयर मार्किट में पैसा कैसे कमाए ?
Invest kar ke paise kaise kamaye
अगर आपक शेयर मार्केट में पैसा लगाने का मन बन गया है तोह आपको इसके लिए एक डीमैट अकाउंट की ज़रुरत होगी।
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग सिर्फ डीमैट अकाउंट से ही होती है। आप Upstox में सिर्फ 5 मिनट में अपना मुफ्त डीमैट अकाउंट खुलवा कर ट्रेडिंग की सुरुवात कर सकते हैं |

Upstox में डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए इस लिंक पर जाएं ->>
Open Upstox Free Demat Account
ऑनलाइन अकाउंट खोलने से पहले यह दस्तावेज अपने साथ रखें
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– बैंक का कैंसल चेक
Upstox में मुफ्त अकाउंट खुलवाएं और इन् सुविधाओं का लाभ लें
- मुफ्त डीमैट अकाउंट ( बचत 500 रुपये)
- मुफ्त डिजिटल सोना
- मोबाइल एप्प से आसान ट्रेडिंग
दिए गए लिंक से अकाउंट खुलवाने पर आपको हमारे तरफ से मुफ्त सहायता दी जाएगी। Upstox Free Account open

Upstox में Intraday ट्रेडिंग कैसे करें? Upstox use kaise karein
दोस्तों जो लोग शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करते है वो दो तरीके अपनाते है :
पहला तरीका है जिसमे शेयर को लम्बे समय तक होल्ड करते है जैसे 1 हफ्ता, 1 महीन, 2 महीन………..जब तक उनका टारगेट पूरा न हो जाये। इस तरह के ट्रेड को डिलीवरी ट्रेड भी कहा जाता है
दूसरा तरीका है जिसमे शेयर को एक ही दिन में ख़रीदा और बेचा जाता है। मान लीजिये 9:15 AM में मार्किट खुलने पर आपने ट्रेड लिए और उसी दिन के 3:30 PM से पहले आपने अपना टारगेट लेकर शेयर बेच दिए। इसको Day Trading या Intraday Trading भी कहा जाता है।
आप Equity, Option, Future, Comodity में आसानी से इंट्राडे और डिलीवरी ट्रेडिंग कर सकते हैं।
Upstox से पैसे कमाने के तरीके।
Upstox se paise kaise kamayein?
फिलहाल upstox से आप इन 4 तरीको से पैसे कमा सकते हैं।
- शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कर के
- म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर के
- डिजिटल गोल्ड में निवेश कर के
- रेफेरल और पार्टनर स्कीम से
शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करने के लिए कितने रुपये की ज़रुरत होती है ?
शेयर मार्किट में ट्रेडिंग आप 100 रुपये से भी सुरु कर सकते है , पर यह निर्भर करता है के आप किस चीज़ पर पैसा लगा रहे है।
जैसे अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते है तोह आपका ब्रोकरेज चार्ज काट कर आपकी प्रॉफिट बचनी चाहिए। अगर डिलीवरी ट्रेड लेते है तोह उसमे ब्रोकरेज चार्ज Upstox Free Demat Account में नहीं लगता है।
एक उद्धरण लेते है मान लीजिये आपने इंट्राडे में 200 रुपये का मुनाफा एक लोट में किआ तोह इसमें से ब्रोकरेज चार्ज 48 रुपये एक खरीद और बिक्री का मिला कर काट लिए जाएगा और आपका मुनाफा 152 रुपये बचेगा
Index Option में Trade करना फायदे मंद है ?
इंडेक्स ऑप्शन में ट्रेड करना बोहोत फायदेमंद होता है क्यों के इसमें रिस्क और इन्वेस्टमेंट काम होता है। आपको बस इंडेक्स की चाल को समझना होगा के यह कब ऊपर जाएगा और कब निचे।
बैंक निफ़्टी ऑप्शन में ट्रेड कर के आप रोज़ के 500 रुपये तक कमा सकते है वो भी मात्र 2000 रुपये लगा कर।
मै भी बैंक निफ़्टी ऑप्शन में ट्रेड करता हूँ निचे कुछ स्क्रीनशॉट अपने Upstox Free Demat Account से शेयर कर रहा हूँ जिसको देख कर आपको प्रॉफिट का अंदाजा लग सकता है।
- यह स्क्रीन शॉट 13 अगस्त का है जिसमे मैंने 300 का प्रॉफिट 1950 रुपये लगा कर किआ। इसमें मैंने बैंक निफ़्टी 22200 का PE 78 रुपये में खरीद का 90 रुपये में बेचा।

2. यह स्क्रीन शॉट 20 अगस्त का है जिसमे मैंने 250 का प्रॉफिट 665 रुपये लगा कर किआ। इसमें मैंने बैंक निफ़्टी 20500 का PE 26 रुपये में खरीद का 36 रुपये में बेचा।

अगर आप भी शेयर मार्किट से पैसा कामना चाहते है तेज आज ही Upstox में Free Demat Account खुलवा के सुरुवात कीजिये
उपस्टेक्स में अकाउंट खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें Upstox Free Demat Account लिंक
Upstox से शेयर कैसे ख़रीदे?
— अप्सटॉक्स से शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको उपस्टेक्स के मोबाइल एप्प पर लॉगिन करना होगा।
— उसके बाद आपको जो शेयर खरीदना है उसको चुने
— जैसे अभी निचे स्क्रीनशॉट पर मैंने टाटा स्टील को चुना है

— यहाँ आपको अब दो विकल्प मिलेंगे Buy और Sell
— खरीदने के लिए Buy बटन पर क्लिक करें
— अब दूसरी स्क्रीन पर आपसे क्वांटिटी पूछी जाएगी यहाँ जितने शेयर खरीदने हो उतनी Quantity दाल दें

— उसके बाद Review और Buy कर लें

— आपके शेयर Buy हो जाएंगे
How to buy Share
कुछ पूछना हो तोह आप निचे कमेंट कीजिये और टेलीग्राम चैनल से हमसे जुड़िये
दिए गए लिंक से अकाउंट खुलवाने पर हमारे तरफ से आपकी पूरी सहायता की जाएगी साथ ही हमारे टेलीग्राम ग्रुप से शेयर ट्रेडिंग को लेकर जानकारी आपको मुफ्त में दी जाएगी
यह भी पढ़ें:
Upstox Partner se paise kaise kamaye
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
Great information bhai
Good info