Udyamimitra Mudra loan | Udyamimitra Loan Online Application | उद्यमी मित्र लोन ऑनलाइन आवेदन | Udyamimitra Hindi
Udyamimitra Loan 2022
SIDBI Udyamimitra Loan [www.udyamimitra.in], सिडबी की पहल है । यह एक सक्षम मंच है जो स्टैंड-अप मित्रा पोर्टल की आईटी वास्तुकला का लाभ उठाता है और इसका उद्देश्य एमएसएमई की वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवा आवश्यकताओं तक आसानी से पहुंच स्थापित करना है |
Udyamimitra पोर्टल एक सक्षम मंच है, जिसका उद्देश्य केवल क्रेडिट डिलीवरी के लिए ही नहीं, बल्कि हैंडहोल्डिंग सपोर्ट, एप्लीकेशन ट्रैकिंग, स्टेकहोल्डर्स के साथ कई इंटरफेस (यानी उधारदाताओं, सेवा प्रदाताओं) के साथ क्रेडिट प्लस सेवाओं की मेजबानी के लिए ‘एंड-टू-एंड’ समाधान प्रदान करना है।
Udyamimitra Online Portal किस तरह के लोन मिल सकते हैं।
Murda Loan | Rs. 50,000 to 10,00,000 |
Stand-Up India for SC/ST and Women | Rs. 10 lakh to Rs. 100 lakh |
SME loans | Upto 10 crore |
Official Website | https://www.udyamimitra.in |
Udyamimitra.in के माध्यम से लोन आवेदन करने के अन्य फायदे
- Handholding Agency (ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एजेंसी) का सहारा ले सकते है
- पसंदीदा बैंकों को ऋण के लिए चयन कर सकते है
- हैंडहोल्डिंग एजेंसी के द्वारा रिपोर्ट त्यार करवा सकते हैं
- सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकतें हैं
Udyamimitra Portal से लोन के लिए आवेदन कैसे करें
उद्यमीमित्र ऑनलाइन पोर्टल से लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया बोहोत ही सरल है। आप निचे बताये गए तरीके का इस्तेमाल कर लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।
- सबसे पहले की Udyamimitra.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – https://udyamimitra.in
- वेबसाइट पर अप्लाई नाउ पर क्लिक करें
- उसके बाद आवेदन का पेज खुलेगा
- इसमें अपनी केटेगरी का चयन करें
- यहाँ New Entrepreneur, Existing Entrepreneur या Self Employed Professional में से चयन करें
- अपना नाम ईमेल और मोबाइल नंबर डाल कर लॉगिन करें
- इसके बाद लोन एप्लीकेशन सेण्टर में जा कर अप्लाई करें।
udyamimitra.in loan के लिए दस्तावेज
अगर आप उद्यमीमित्र लोन के लिए आवेदन करने जा रहे है तोह आपको इन् दस्तावेजों के ज़रुरत होगी
– पैन कार्ड
– आधार कार्ड
– बैंक खता का विवरण
– बैलेंस शीट
– आईटीआर रेतुर्न
– प्रॉफिट लोस्स स्टेटमेंट
– मौजूदा लोन का विवरण
अगर आप और जानकारी चाहते है तोह निचे कमेंट करें
Read More:
Pura ptoses