UP Caste Certificate Online Application :अगर कोई विशेष जाती वर्ग से है तोह उनके लिए जाती प्रमाण पत्र बोहोत आवश्यक होता है। इस लेख में आप जानेंगे के आप UP Caste Certificate को कैसे बनवा सकते हैं। विभिन सरकारी योजनाओ के लिए जाती प्रमाण पत्र का होना बोहोत ज़रूरी है। राज्य और केंद्र सरकार की कई योजनाओ का लाभ विशेष जाती वर्ग के लोग ही ले सकते हैं।
Click here to view –>> UP Caste Certificate Online
UP Caste Certificate Online Application
सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिये,कॉलेज में आरक्षण लेने के लिये आपके पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिये ,किसी भी सरकारी योजना / स्किम के लिए UP Caste Certificate अनिवार्य है | अब आप खुद भी Uttar Pradesh Caste Certificate SC/ST/OBC ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिये उत्तरप्रदेश राज्य सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दिया है| जिसके कारण अब लम्बी प्रक्रिया की अब आवश्यकता नहीं रह गयी है | यदि आप भी अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के है तो आज का हमारा ये लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
UP Caste Certificate Online Apply
Name | UP Caste Certificate Online Application |
Beneficiary | SC ST OBCs of Uttar Pradesh |
Application Process | Online/Offline |
Official Website | edistrict.up.gov.in |
यूपी जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन दस्तावेज
अगर आप यूपी जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं तोह आपके पास यह दस्तावेज होने चाहिए। Documents for Uttar Pradesh Caste certificate Application
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर कार्ड
- फोटो
- एफिडेविट
- मोबाइल नंबर
यूपी जाती प्रमाण पत्र के फायदे
- जाती प्रमाण पत्र बनवाने के कई फायदे है।
- सरकारी योजनाओ का लाभ
- जाती विशेष के लिए स्कूल और कॉलेज में छात्रवृति
- विभिन सरकारी विभागों में आरक्षण
- सरकारी कम्पटीशन चयन में छूट
यूपी जाती प्रमाण पत्र को ऑफलाइन कैसे अप्लाई करें
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है तोह आप आसानी से जाती प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं । UP Caste Certificate Offline Apply करने के लिए अपने तहसील में जाकर फॉर्म भर दें और आवेदन को सभी दस्तावेजों के साथ जमा करवा दें। आप नज़दीकी CSC केंद्र में जाकर भी जाती प्रमाण पत्र के लिए offline आवेदन कर सकते हैं
यूपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Uttar Pradesh Caste certificate online application process SC ST OBC
अगर आप यूपी जाते प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चकते है तोह आपको निचे बताये गए निर्देशों का पालन करना होगा
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा – http://164.100.181.16/citizenservices/login/Login.aspx
- उसके बाद नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें और अपना अकाउंट बनाएं
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम , जन्म तिथि , एड्रेस , मोबाइल नंबर , ईमेल ID भरकर अकाउंट बनायें
- “सुरक्षित करें” पर क्लिक करके फॉर्म सेव करने के बाद अपना मोबाइल नंबर भी वेरीफाई करें। इसके लिये O.T.P या ईमेल पर लिंक आयेगा। इसके बाद आप अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं।
- उसके बाद इस यूजर नाम और पासवर्ड से लॉगिन करें
- लॉग इन करने के बाद आपको आवेदन भरें विकल्प सेलेक्ट करना होगा।
- आवेदन भरें विकल्प सेलेक्ट करते ही आपके सामने एक लिस्ट आएगी जो की विभिन्न प्रमाण पत्रों की लिस्ट है इस लिस्ट में से आपको जाति प्रमाण पत्र चुनना है।
- जाति प्रमाण पत्र UP SC/ST/OBC सेलेक्ट करने के बाद जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
- यहां फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को सावधानी पूर्वक भरें और स्कैन किये गये डॉक्यूमेंट, फोटो आदि अपलोड करें। आवेदन फॉर्म भर लेने के बाद “दर्ज करें” दबा कर अपना फॉर्म सबमिट कर ।
- इसके बाद विभाग द्वारा निर्धारित फीस का भुगतान करें।
- फीस भुगतान के बाद आपका आवेदन पत्र निर्धारित दिनों के अंदर जारी कर दिया जायेगा
- आवेदन फॉर्म तथा फीस भुगतान की रसीद अपने पास रख लें।
- आपका जाति प्रमाण पत्र जारी होने पर आपको मोबाईल पर मैसेज भेज कर सूचित किया जायेगा।
- इसके बाद आप अपने अकॉउंट लॉग इन करके अपना जाति प्रमाण पत्र प्रिंट कर सकते हैं।
जाती प्रमाण पत्र के लिए कितनी फीस देनी होगी।
जाती प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आपको 20 रुपये की फीस जमा करवानी होगी।