Hyundai 50000 off:दोस्तों यदि हाल फिलहाल में आप एक अच्छी और बजट के अंदर आने वाली कार खरीदने का सोच रहे हैं तो यह मौका अपने हाथ से मत जाने दीजिए क्योंकि हुंडाई लाया है आपके लिए बहुत अच्छा ऑफर जिसमें आपको Hyundai Aura और Grand i10 Nios जैसी गाड़ियों में 50000 तक की छूट मिल सकती है.
भारत में Hyundai की गाड़ियों के बढ़ते हुए क्रेज को देखकर Hyundai ने अपनी एक नई कार को लॉन्च किया है जो कि एक इलेक्ट्रॉनिक यानी कि EV कार है.
इस कार का नाम है Hyundai Kona Electric जो हाल फिलहाल में हुंडई (Hyundai )के द्वारा लांच की गई .यह गाड़ियों के मामले में हुंडई(Hyundai) की पहली इलेक्ट्रिक कार है जो भारतीय बाजारों में लाई गई.
यह कार 39.2 kWh लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है जिससे यह 136 हॉर्स पावर से अधिकतम पावर और 395 nm तक का टार्क जनरेट करती है.
रेंज की बात की जाए तो इस कार में 452 किलोमीटर तक का ARAI प्रमाणित रेंज दिया जाता है जो कि काफी होता है.
भारत में इस गाड़ी की कीमत 23.84 लाख से शुरू होती है जो कि इसका एक्स शोरूम प्राइस है.
Hyundai Grand i10 Nios
यह कार हुंडई(Hyundai) की बेस्टसेलर कारों में से एक है और मिडिल क्लास फैमिली के लोगों को यह कार बड़ी पसंद आती है क्योंकि यह कम बजट में एक बेस्ट हैचबैक कार में से एक है.

कंपनी के द्वारा इस कार में 38 हजार तक की छूट दी जा रही है इस इस कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो कि एक 83 हॉर्स पावर जनरेट करता है.
इस कार में 5 स्पीड की मैनुअल या ऑटोमेटिक गियर बॉक्स आती है इस कार की वर्तमान में कीमत 5.73 लाख से 8.51 लाख के बीच में है जो कि इसके एक्स शोरूम प्राइस है.
Hyundai Aura
यह कार भी हैंडेड बेस्टसेलर कानों में से एक है जिसमें आपको 35000 तक की छूट दी जा रही है.

इस कार में आपको 1.2 लीटर4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर 4 सिलेंडर सीएनजी इंजन का ऑप्शन दिया जाता है. भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 6.33लाख से 8.90 लाख है जो कि इसका एक्स शोरूम प्राइस है.
Hyundai i20
i20 मैग्ना और स्पोर्ट्स वर्जन में 2023 में 20000 तक की छूट देखने को मिल रही है.i20 एक 1.2 लीटर पैट्रोल इंजन के साथ आती है जो कि 83 हॉर्स पावर की पावर जनरेट करने में सक्षम है.Hyundai i20 की कीमत 7.46 लाख रुपए से 8.5 लाख रुपए तक की है जो इसका एक्स शोरूम प्राइस है.

Hyundai i20 N line
मई 2023 में इस कार में ग्राहकों को 15000 तक की छूट मिल रही है. भारतीय बाजारों में इस कार की कीमत10.19 लाख से 12.90 लाख तक की है जो कि एक्स शोरूम प्राइस इज है. यह कार 1 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ आती है जो कि 120 हॉर्स पावर तक जनरेट कर सकती है.