फेसबुक से पैसे कमाए 2021 – 5 Online Earning ideas

Facebook se paise kaise kamayein | Earn Money From Facebook | Facebook se paisa 2021

फेसबुक से पैसे कमाएं इन आसान तरीको से। क्या आप फेसबुक सिर्फ वीडियो देखने या फोटोज को लिखे या कमेंट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं ?
तोह दोस्तों आज आपको यहाँ ऐसे आसान तरीके जानने को मिलेंगे जिसके मदद से आप आसानी से फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं।

फेसबुक पर कमाई की सुरुवात बिना पैसा लगाए भी की जा सकती है ?

 

फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके

हम निचे कुछ ऐसे तरीके बता रहे है जिससे आप फेसबुक से महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं।

 

फेसबुक पेज से पैसे कमाएं 

Earn Money from Facebook Page

एक फेसबुक पेज में एक बिलियन से अधिक कमाने की क्षमता है। भारतीय स्टार्टअप RVCJ को सबसे पहले एक फेसबुक पेज के रूप में शुरू किया गया था, जो बाद में एक बिज़नेस बन गया

फेसबुक फैन पेज से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक पेज बनाना होग।

फेसबुक पेज बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक niche ( टॉपिक) खोजनी होगी जिसए आप फेसबुक पेज बनाएंगे।

आपको पहले दिन से स्पष्ट होना चाहिए कि आपको अपने fb पेज से पैसे कमाने हैं। उसके लिए आपको यह अंदाजा लगाना होगा के जो पेज आप बना रहे है उससे पैसे कैसे कमाने है और उस विषय में आपकी क्या रूचि है

उदाहरण के लिए अगर आप मेम पेज का उद्धरण ले तोह यहाँ से कंटेंट और एफिलिएट मार्केटिंग से काफी कमाई की जा सकती है।

फेसबुक पेज से कमाई करना एक पखवाड़े का काम नहीं है। यह भी महत्वपूर्ण है कि आपको क्षेत्र के बारे में बुनियादी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप अपने प्रशंसकों के लिए सामग्री बना सकें और अन्य लोगों को भी लिखे और फॉलो करने के लिए प्रेरित कर सकें

अगर आपका मेम पेज है तोह आप लोगों को पसंद आने वाले पोस्ट दाल सकते है जैसे किसी का मजाक उड़ने वाल। जैसे ही आपके पेज की ग्रोथ होगी वैसे ही आपके पास कई ब्रांड से उनके पोस्ट डालने के लिए ऑफर आने लगेंगे आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है।
फेसबुक के मशहूर पेज जैसे RVCJ की महीने की कमाई लाखों में है।

आज के दिन RVCJ के करीब 1.4 करोड़ फोल्लोवेर है।

facebook se paise kamaye

फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाएं

फेसबुक मार्केटप्लेस फेसबुक के पेज पर एक ऑप्शन है जहाँ आप कोई प्रोडक्ट बेच कर इनकम कर सकते हैं। यहाँ आप फैशन, इलेक्ट्रॉनिक, सेकंड हैंड कार बाइक, हाथ से बानी कलाकृति etc लोगों को खरीदने के लिए ऑफर कर सकते हैं।

facebook market se paisa kamaye

 

फेसबुक मार्केटिंग एक्सपर्ट

सोशल मीडिया पर छाए रहना बिज़नेस की ज़रुरत बन गयी है। इंसान सोशल मीडिया पर ज्यादा वक़्त देने लग गया है इस लिए अब कंपनियां भी चाहती है के उनके AD भी सोशल मीडिया पर चलें

फ्रीलांस फेसबुक मार्केटर बनने के लिए आवश्यक कौशल हैं:

  • फेसबुक आँकड़े का विश्लेषण करें। आपको डेटा विश्लेषण के साथ यह अनुमान लगाने में सक्षम होना चाहिए कि सप्ताह के किस दिन कौन से प्रकार के पोस्ट बेहतर काम करते हैं। मार्केटिंग तभी सफल हो सकती है जब हम आँकड़ों को मापने में सक्षम हों। जैसे Google के पास वेबसाइटों के लिए अपने विश्लेषिकी हैं, वैसे ही facebook के पृष्ठों के लिए अपने स्वयं के विश्लेषिकी हैं।
  • मार्केटिंग रणनीतियों और निर्णय लेने की क्षमता। एक मार्केटिंग अभियान एक रणनीतिक योजना के बिना सफल नहीं हो सकता है। एक प्रभावी बाज़ारिया जानता है कि महीने के अंत में एक अभियान के परिणाम क्या होंगे।
  • फेसबुक फ्रेंडली कंटेंट बनाने की क्षमता। उदाहरण के लिए, फेसबुक पर 40 शब्दों वाले लेख को 86% अधिक reach मिलती है। आपको पता होना चाहिए कि किस स्थिति में किस प्रकार की सामग्री बेहतर काम करती है।

फेसबुक इन्फ्लुएंसर बन के पैसे पैसा कमाएं

फेसबुक इन्फ्लुएंसर वो लोग होते है जो बिलकुल नार्मल पोस्ट डाल कर लोगों से जुड़ते हैं। आप फेसबुक इन्फ्लुएंसर बन कर अच्छी इनकम कर सकते है अगर आपके अच्छे खासे फोल्लोवेर्स हो जाते हैं तो।

 

फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए

आप किसी टॉपिक विशेष का ग्रुप का बना कर भी अच्छी इनकम कर सकते हैं। उद्धरण के लिए एजुकेशन, एग्जाम से जुड़ा हुआ ग्रुप बना कर आप कोर्स बेच कर इनकम कर सकते है।
फैशन ग्रुप में फैशन से जुडी चीज़ें जैसे कपडे, जुटे, पर्स बेच कर इनकम कर सकते हैं।

 

कुछ भी समझने या पूछने के लिए आप निचे कमेंट कर सकते हैं

यह भी पढ़ें : Upstox se Paise Kaise Kamayein

Leave a Comment