UP BC Sakhi Yojana 2021 : BC सखी योजना रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन पंजीकरण

UP BC Sakhi Yojana | UP BC Sakhi Kya Hai | Uttar Pradesh Sarkari Yojana | BC Sakhi App | UP BC Sakhi Yojana Online Apply | BC Sakhi Yojana UP

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने 22 मई को उत्तर प्रदेश राज्य की महिलाओ को लाभ पहुंचाने के लिए Banking correspondent Sakhi नाम की योजना की घोषणा की.

इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को रोजगार प्रदाहन किआ जाएगा।

इस योजना के तहत जो बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी (BC Sakhi) की तैनाती की जायगी उसके माध्यम से अब उत्तर प्रदेश के ग्रामीण जिले के लोगो बैंक से संबंधित किसी भी कार्य के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा अतः वह अपना सारा काम इन BC सखी के माध्यम से करवा सकेंगे.

तथा इस योजना को यूपी बैंकिंग सखी योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार 58000 बैंकिंग कॉरेस्पॉडेंट सखियों की भर्ती करने जा रही है।

UP Govt Schemes

UP BC Sakhi Yojana 2021

अब लोगों को बैंक का दौरा नहीं करना पड़ेगा क्योंकि “सखी” घर पर पैसे की डिलीवरी करेगी। नौकरी के अवसरों, वेतन, कार्यान्वयन और योजना के अन्य विवरणों की कुल संख्या की जांच करें।

नई यूपी बैंकिंग संवाददाता सखी योजना 2021 से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार में मदद मिलेगी | इन महिलाओ को (बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी) को 6 महीने तक 4 हजार रुपये की धनराशि प्रति माह सरकार द्वारा दी जाएगी |

इसके अलावा बैंक से भी महिलाओ जो भी लेनदेन करवाती है उस लेनदेन पर महिलाओं को कमिशन भी मिलेगा | जिससे उनकी हर महीने आय में वृद्धि होगी।

Name of SchemeBC Sakhi Scheme 2021
UP BC Sakhi Result
Started byUP Government
Launch Date22 May 2020
BeneficiaryUP Women
BC Sakhi Yojana Salary4000 Per Month for Six Month
50000 for Purchasing Digital Device

UP बैंकिंग सखी 

  • इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाको में रहने वाली महिलाओं को रोजगार मिलेगा
  • इस योजना के तहत जुडी महिलाओ को नौकरी मिलेगी और अगले 6 महीने तक प्रतिमाह 4000 रूपये की धनराशि सैलरी के रूप में दी जाएगी |
  • Uttar Pradesh Banking Sakhi Yojana का लक्ष्य 58 हज़ार महिलाओ को रोजगार प्रदान करना है |
  • डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए 50000 रूपये की सहायता धनराशि प्रत्येक बैंक सखी को दी जाएगी |
  • प्रत्येक लें दें के लिए महिलाओं को कमीशन दिए जाएगा जिससे योजना के तहत जुडी महिलाओं के आमदनी में वृद्धि होगी
  • अब घर बैठे बैंकिंग सखी की मदद से राज्य के लोग अपना ज़रूरी बैंक का कान काम निपटा सकेंगे
  • एक बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी को तैयार करने में कुल 74 हजार रुपये का खर्च आएगा। छह महीने का प्रोत्साहन राशि इसलिए दिया जाएगा कि ताकि महिलाएं आर्थिक दिक्कतों के कारण इस काम को छोड़े नहीं |
  • ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित महिलाओं को अपने दरवाजे पर लोगों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्राथमिकता मिलेगी।

BC Sakhi App

बीसी सखी एप्प मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से BC Sakhi Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह एप्प आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

UP BC Sakhi Yojana Mobile App डाउनलोड और आवेदन 

UP BC Sakhi registration Process

BC Sakhi App योजना में आवेदन करने के लिए आपको मोबाइल एप्प डाउनलोड करना होगा। यह आप गूगल प्ले स्टोर में जा कर डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले लाभार्थियों को अपने एनरोइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर को ऑप्शन करना होगा। आप अपने फ़ोन में मौजूद इस आइकॉन bc sakhi app downloadको दबा कर गूगल प्ले स्टोर खोलिये
  2. एप्प जब खुल जाये तो उसपर क्लिक कीजिये फिर इनस्टॉल पर क्लिक कीजिये।bc-sakhi
  3. BC सखी ऍप खोलने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिये और OTP  से लॉगिन कीजिये।
  4. ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ दिशा -निर्देश आजायेंगे, सभी जानकारी को अच्छे से पढ़े और नेक्स्ट पर क्लिक करें। bs sakhi app install
  5. नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर पहुंच जायेंगे।सबसे पहले आपको बेसिक प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी। जानकारी दर्ज करने के बाद आप सेव और सब्मिट कर दे।
  6. आपको यहाँ कुछ साधारण से प्रश्नो के उत्तर भी देने होंगे , सभी प्रश्नो के उत्तर बहुविकल्पीय होंगे। प्रश्न सरल होने जो की हिंदी व्याकरण , गणित , अंग्रेजी से पूछे जायेंगे।
  7. आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने पर एप्प के मेसेज पर आपको सूचना मिल जाएगी। चयनित उम्मीदवार या जो चयनित नहीं हो पाएंगे उन्हें एप्प के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी।

Read More:

UP Ration Card List

Parivarik Labh Yojana UP

Kisan Bima Yojana UP

UP Pension Yojana

UP Bhu Naksha

Caste Certificate online applu UP

BC Sakhi Yojana UP

Leave a Comment